बालों को मजबूत बनाने, के लिए।
एलोवेरा में, विटामिन ए, सी , और ई मौजूद होते हैं। ये तीनो विटामिन नए सेल बनाने के काम आते हैं हेल्थी सेल्स बालों, को, मजबूत और, चमकदार बनाते हैं। एलोवेरा जेल, में, विटामिन बी – 12 और फोलिक एसिड भी पाये जाते हैं। ये दोनों विटामिन आपके बालों को झड़ने से बचा सकते हैं।
बालों की ग्रोथ के लिए
एलो वेरा में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करने वाले एंजइम्स होते हैं बालों पर लगातार एलो वेरा का इस्तेमाल करने से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है जिसकी वजह से बालों का, झड़ना कम होता है और बालों की लंबाई बढ़ती है।